बक्सर, दिसम्बर 5 -- पेज चार की लीड ------- प्रशिक्षण राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (तिलहन) के तहत जिले में सरसों व तीसी फसल की कलस्टर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के बारे में बताया गया प्राकृतिक खेती को अपनाने से मृदा संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा किसान मृदा नमूना एकत्र विधि की विस्तृत जानकारी से अवगत 37 पूसा मर्स्टड उन्नत प्रभेदों व सबौर तीसी-2 के बारे में बताया फोटो संख्या- 18, कैप्सन- शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र में विश्व मृदा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते किसान। बक्सर, हमारे संवाददाता। विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मृदा स्वास्थ्य उपयोगिता पर एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। कृषि विज्ञान केंद्र में मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता पर जागरूकता व तकनीकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम रहथुआं, मझवारी, नाथपुर, गुरुदास मठिया से आए हुए किसान ...