औरंगाबाद, दिसम्बर 18 -- नवीनगर प्रखंड कार्यालय स्थित ई-किसान भवन परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता आत्माध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने की और संचालन तकनीकी प्रबंधक सुरेंद्र तिवारी ने किया। संगोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार चौबे ने किसानों को रासायनिक खाद व कीटनाशकों से बचने और देशी गाय के गोबर व मूत्र से तैयार जैविक खाद और कीटनाशक के उपयोग की सलाह दी। उन्होंने बताया कि 20 लीटर की बाल्टी में 15 लीटर पानी, एक लीटर गौमूत्र, एक किलो गोबर, 250 ग्राम बेसन और गुड़ मिलाकर पांच दिन छाया में रखने के बाद फसल पर छिड़काव करने से कीट नियंत्रण होता है और फफूंदी नहीं लगती, साथ ही कम लागत में अधिक उपज मिलती है। बीज उपचार पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि एक लीटर गौमूत्र और एक किलो गोबर को 15 लीटर पानी...