एटा, दिसम्बर 5 -- शुक्रवार को विश्व मृदा दिवस पर अवागढ़ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर किसान मेला और रबी गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य अतिथि संयुक्त कृषि निदेशक अलीगढ़ मंडल श्रवण कुमार ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि खेती को वैज्ञानिक तरीके से करें और मृदा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संतुलित मात्रा में ही रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशकों का प्रयोग करें। जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने विभागीय योजनाओं के विषय में बताया। कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिकों डॉ. मनीष सिंह, विष्णुकुमार, डॉ. दीप्ति सिंह ने मृदा स्वास्थ्य, तिलहन, दलहन आदि विषय पर जानकारी दी। संयुक्त कृषि निदेशक ने आईपीएम , आईपीएनएम व वैदिक खेती विषय पर जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अवागढ नगर पंचायत अध्यक्ष महेश पा...