बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- अरनियां क्षेत्र के गांव मुनि में एक किसान की 20 बीघा धान की फसल रासायनिक दवा के छिड़काव से खराब हो गई है। फसल खराब होने से किसान काफी परेशान है। किसान का कहना है दुकानदार ने खराब दवा दी है, जिसके कारण उसकी धान की फसल बीच-बीच में जल गई है। करीब 50 फीसदी फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। शिकायत के बाद पीपीओ ने टीम ने जांच कराने के बाद दवा का सैंपल भरते हुए दुकानदार को नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया है। मुनि निवासी किसान तेजपाल सिंह ने क्षेत्र की एक दुकान से थायोमैक्सान प्लस लैम्डा साईहेलो थ्रीम दवा का छिड़काव अपनी धान की फसल में किया था। इसके कुछ दिन बाद किसान की धान की फसल सूख गई और जगह-जगह से जली-जली सी हो गई। इसे देखकर किसान काफी परेशान हो गया। जब इस मामले में उसने संबंधित दुकानदार से वार्ता की तो उसने भी पल्ला झाड़ ...