कौशाम्बी, जून 28 -- मंझनपुर, संवाददाता भारत सरकार की एक पहल है रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करना और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना है। यह योजना किसानों को प्रोत्साहित करेगी कि वह रासायनिक उर्वरकों पर अपनी निर्भरता कम करें और इसके बदले में जैविक और प्राकृतिक खेती को अपनाएं। किसान को मृदा परीक्षण के अनुसार ही उर्वरक का प्रयोग करना होगा। जिला कृषि अधिकारी डॉ. संतराम ने बताया कि पीएम प्रणाम योजना का उद्देश्य रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल को कम करके वैकल्पिक उवर्रकों को खेती में बढ़ावा देना है। इससे सरकार पर सब्सिडी का बोझ कम होगा और खेती में अन्य उर्वरकों के इस्तेमाल से खेती की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। इससे किसानों को भी फायदा होगा, क्योंकि इससे खेती की लागत कम हो सकती है। सरकार की कोशिश इस योजना के जरिए नैनो यूरिया और सल्फर कोटेड यूरिय...