बिजनौर, दिसम्बर 15 -- बिजनौर। बिजनौर में नजीबाबाद तहसील का सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम इ पैक्स लल्लूवाला समिति पर किया गया। कार्यक्रम का संचालन इफको के क्षेत्र अधिकारी शिवम तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तपराज सिंह ब्लॉक प्रमुख नजीबाबाद रहे। सोमवार को शिवम तिवारी रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से होने वाले नुकसानों के बारे में किसानों को अवगत कराया, तथा नैनो उर्वरक नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, सागरिका , एनपीके कंसोर्टिया तथा इफको के अन्य उत्पादों के बारे में बताया तथा उनसे होने वाले लाभ एवं उपयोग विधि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी सचिव बंधुओं , इफको डेलीगेट , समिति चैयरमेन को इफको की तरफ से बैग उपलब्ध कराए गए । किसानों को पोस मशीन द्वारा खाद वितरण की महत्ता को बताया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...