सीवान, मई 29 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के सहुली स्थित कृषि कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार प्रशिक्षु बीएओ हसनपुरा अरुण कुमार मौर्या प्रभारी बीएओ अनिल सिंह, उप परियोजना निदेशक कालीकांत, कृषक मोहम्मद हामिद खान व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ की। इस प्रशिक्षण में प्राकृतिक खेती की अहमियत पर जोर देते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के अत्यधिक प्रयोग से मिट्टी की उर्वरता घट रही है और उत्पादन लागत भी बढ़ रही है। इसके समाधान के रूप में प्राकृतिक खेती को एक प्रभावी विकल्प बताया गया। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती न केवल मिट्टी को जीवंत बनाती है, बल्कि किसानों की आय...