बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- खुर्जा। श्री जय शिव निष्काम सेवा मंडल के तत्वावधान में नावल्टी मार्ग स्थित राज उपवन में चल रही रासलीला के छठे दिन वृंदावन के श्रीराम शर्मा एवं उनके सहयोगी कलाकारों की ओर से माखन चोरी की लीला का सुंदर मंचन किया गया। भगवान श्री कृष्ण ग्वाल-बालों को गोपियों के घर से माखन चुराकर के खिलाते थे। गोपियों द्वारा पकड़े जाने पर वह आसानी से छूट जाते हैं। छठे दिन मुख्य अतिथि बसंत कनोडिया रहे। मंडल के सचिव पूरनचंद शर्मा ने बताया कि रासलीला में श्रद्धालु पहुंचकर प्रभु की लीलाओं का आनंद ले रह हैं। इस मौके पर व्यवस्थाओं में जीसी गुप्ता, विनोद खुराना, नीलू सिंघल, गणेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, चारु गुलाठी, राजेश गोविल, गगन अरोरा, राजू रसिक, राजकुमार गुप्ता,संजय तोमर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...