चंदौली, सितम्बर 10 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर के अग्रवाल सेवा संस्थान में मारवाड़ी युवा मंच और विश्व हिंदू परिषद की ओर आयोजित नौ दिवसीय रासलीला में मंगलवार शाम धरती पर अवतरित श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए शंकर के पहुंचने का मंचन किया गया। इस दौरान बाल श्रीकृष्ण की झलक पाने के लिए भगवान शंकर तांडव नृत्य किये। रासलीला की शुरूआत श्रीकृष्ण और राधा की आरती उतार कर हुई। बरसाना से आए नंदकिशोर मिश्रा की टोली ने रासलीला में भगवान शंकर के लीला का मंचन किया। कैलाश पर्वत पर भगवान शंकर के ध्यान लगाने पर नारायण का दर्शन नहीं होने पर घबड़ा जाते हैं। कई बार ध्यान लगाने पर भगवान शंकर ने देखा नरायन धरती पर श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिये है। सभी देवताओं ने बारी बारी से धरती पर आकर श्रीकृष्ण के दर्शन कर चुके हैं। सिर्फ शंकर भगवान ही दर्शन से वंचित रह गए है...