बरेली, जून 14 -- फोटो 01- रामनगर में चल रही रासलीला में मंचन करते कलाकार रामनगर, संवाददाता। गांव चौक में चल रही रासलीला में कृष्ण की बाल लीलाओं और माखन चोरी का मंचन किया गया। रासलीला के तीसरे दिन को कलाकारों ने माखन चोरी की लीला का मंचन करते हुए दिखाया कि जब श्रीकृष्ण भगवान पहली बार घर से बाहर निकले तो उनकी ब्रज से बाहर मित्र मंडली बन गई। सभी मित्र मिलकर रोजाना माखन चोरी करने जाते थे। सब बैठकर पहले योजना बनाते कि किस गोपी के घर माखन की चोरी करनी है। श्रीकृष्ण माखन लेकर बाहर आ जाते और सभी मित्रों के साथ बांटकर खाते थे। उन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण बचपन में नटखट थे। रासलीला के बीच-बीच में संगीतमयी भजन दिखाए गए। रासलीला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट रही है। समाजसेवी डॉ जीराज सिंह, सतेंद्र यादव, हेमपाल यादव, रामवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी...