बुलंदशहर, सितम्बर 17 -- खुर्जा। श्री जय शिव निष्काम सेवा मंडल के तत्वावधान में नावल्टी रोड स्थित राज उपवन में भव्य रासलीला के पांचवें दिन भगवान की महिमा से श्रद्धालुओं को अवगत कराया गया। वृंदावन के श्रीराम शर्मा एवं उनके सहयोगी कलाकारों की ओर से नरसी का भात की भव्य रासलीला का मंचन किया गया। उन्होंने कहा कि भगवान पर सच्चा विश्वास रखने वाले और सच्ची भक्ती करने वालों पर वह अपनी कृपा अवश्य बनाते हैं। भगत की पुकार सुनकर भगवान दौड़े चले आते हैं। भगवान श्रीकृष्ण भी अपने भगत नरसी की बिटिया का भात भरने के लिए स्वयं गए। इस प्रकार भगवान अपने भगत के मान को रखने के लिए स्वयं पहुंचते हैं। कथा मंडप में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने भव्य रासलीला का आनंद प्राप्त किया। इस मौके पर सचिव पूरनचंद्र शर्मा, जयभगवान शर्मा, राजेश, कुंवरपाल, आशीष आदि रहे।

हिंदी हिन...