संभल, जुलाई 10 -- रजपुरा के गांव मोलनपुर डांडा स्थित श्रीहरिबाबा बांध धाम पर सात दिवसीय गुरु पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसकों लेकर मंदिर को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है। साथ ही बांध धाम पर रासलीला व श्रीमद्भागवत कथा का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन बाबा के दर्शन व लीला का मंचन देखने के लिए पहुंच रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़े इंतेजाम किए गए हैं। बुधवार को मोलनपुर स्थित श्रीहरि बाबा बांध धाम पर चल रहे सात दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव में छठे दिन श्री हरि बाबा गौरांग लीला मंडल वृंदावन के कलाकरों ने रासलीला मंचन किया। जिसमें भक्त माल लीला का मंचन किया। जिसमें कलाकारों ने बताया कि भक्तमाल पढ़ने में विद्वान थे और प्रभु की पूजा पाठ में लगे रहते थे। भक्त माल की भगवान भगवान की भक्ति के...