बरेली, जून 17 -- फोटो05- रामनगर में चल रही रासलीला में मंचन करते कलाकार रामनगर। रामनगर में चल रही रासलीला में बरसाने की होली जमकर खेली गई, होली खेलने के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कलाकारों ने फूल और लट्ठमार होली खेली। राधा-कृष्ण के जयकारोंे से पूरा पंडाल गूंज उठा। गांव के चौक में श्री राधा कृष्ण लीला मंडल वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा कृष्ण की लीलाओं का संजीव मंचन किया जा रहा है। जिसमें बृज की गोपियां भगवान कृष्ण और उनके सखाओं को होली खेलने को आमंत्रण देती हैं, तभी कृष्ण अपनी मित्र मंडली के साथ होली खेलने पहुंचते हैं। जहां गोपियां सभी सखाओं और कृष्ण के साथ फूलों की होली खेलती है। वहीं लीला मंचन के अंत में भगवान राधा कृष्ण, गोपियां और बाल सखाओं पर फूलों की वर्षा की जाती है। कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह यादव ने राधा-कृष्ण की झांकी की आरती उतारी। इस...