लोहरदगा, मई 20 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कैरो प्रखण्ड के उतका गांव में हो रहे रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन भव्य रासलीला की झांकी प्रस्तुत की गई। वृंदावन से आई रासलीला की टीम ने अभिनय और संवाद अदायगी की कला का सुंदर प्रदर्शन किया। लीला में पूतना वध दिखाया गया। बालक श्रीकृष्ण को पूतना दूध पिलाकर मारने का प्रयास कर रही थी। लेकिन भगवान श्रीकृष्ण पूतना को मार डालते हैं। इस दौरान कथाकारों ने बताया कि भगवान कृष्ण के जन्म के छह दिन बाद कंसगोकुल में ढूंढ-ढूंढकर नवजात शिशुओं का वध कराने लगा। कंस ने इसके लिए अपनी मुंह बोली बहन पूतना राक्षसी को भेजा था। पूतना वेष बदलने में माहिर थी और चमत्कारिक भी थी। बताया जाता है कि पूतना में 10 हाथियों जितना बल था। पूतना ने कृष्ण को मारने के लिए अपने स्तनों पर हलाहल विष लगाया था, ताकि दूध के साथ विष भी अंदर...