संभल, फरवरी 2 -- हाथीराम बाबा आश्रम, करकौरा में एकादशी महोत्सव के तहत चल रहे नौ दिवसीय आयोजन में शनिवार को वृंदावन के श्री आदर्श रासलीला कृपा मंडल के कलाकारों ने पूतना वध का मंचन किया। इस दौरान श्रीकृष्ण के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। रासलीला के कलाकारों ने व्यास नारायण वशिष्ट के निर्देशन में कृष्ण जन्मोत्सव के बाद पूतना वध एवं भगवान शंकर की योगहठ लीला का अद्भुत प्रदर्शन किया। मंचन में दिखाया गया कि मथुरा नरेश कंस ने नवजात श्रीकृष्ण को मारने के लिए अपनी बहन पूतना को नंदगांव भेजा। पूतना ने बालकृष्ण को विषैला दूध पिलाने का प्रयास किया लेकिन, भगवान श्रीकृष्ण ने उसके प्राण ही हर लिए। इस दृश्य ने श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया। मंचन के दौरान बधाई गीतों की सुंदर प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद भगवान शंकर द्वारा बाल स्वरूप ...