पीलीभीत, अगस्त 31 -- 45. लीला का मंचन करते कलाकार। बीसलपुर। संवाददाता गांव कैचुआ मढ़ी पर चल रही रासलीला में माखन चोरी का मंचन किया गया। मंचन देखकर पंडाल में श्रद्धालु झूम उठे। मंचन के दौरान कैचुआ में चल रही रासलीला के दौरान भगवान कन्हैया दूसरे के घरों से माखन चोरी कर के खाते थे। अपने मित्रों को भी खिलाते थे। गोपियों के मन को जानकर भगवान श्री कृष्ण माखन चोरी की लीला की है। भगवान श्रीकृष्ण ने यह जान लिया कि गोपियों के मन में ऐसा भाव है कि भगवान मेरे यहां भी माखन खाये। गोपियां भगवान श्री कृष्ण को मक्खन खिलाने के बहाने बुलाती और उनसे नाचने को बोलती और तब मक्खन खिलाती। फिर भगवान बाल मंडली बनाकर माखन चोरी की लीला करने लगते। भगवान कन्हैया एक बार एक गोपी के घर माखन चुराने गए। गोपी ने कहा की मैं यशोदा से कह दूंगी तेरा लाला चोर है। लीला का मंचन देखक...