सोनभद्र, फरवरी 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीकृष्ण रासलीला के दूसरे दिन कंस ने श्रीकृष्ण को ढूंढने और उन्हें मारने के लिए भेजे गए राक्षसों के वध का मंचन किया। इस दौरान पूतना के वध के मंचन के दौरान श्रीकृष्ण ने किए गए वध पर पंडाल में जय श्रीकृष्णा के जय घोष गूंजे। इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी वृंदावन से पहुंचे कलाकारों की रासलीला देखने के लिए पहुंचे। संयोजक राम प्रसाद यादव ने बताया कि दूसरे दिन की शुरुआत पूजन के साथ की गई, जिसके बाद नंद के घर भगवान की बचपन की अठखेलियों का दृश्य दिखाया गया। मंचन में आगे की प्रस्तुति में दिखाया गया कि कंस को नहीं पता चल पा रहा था कि उसके काल के रूप में पैदा हुए श्रीकृष्ण कहा हैं, जिस पर उसने पूतना को नवजन्में बच्चों को मारने के लिए भेज...