गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- खोड़ा। लोकप्रिय विहार स्थित वैष्णवधाम गोल मंदिर में चल रही भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक पंडित आचार्य अनूप वशिष्ठ कान्हा महाराज ने महारासलीला और रुक्मिणी विवाह का वर्णन किया। कथावाचक ने कहा कि गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण से उन्हें पति के रूप में पाने की इच्छा प्रकट की। भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों की इस कामना को पूरी करने का वचन दिया। रुक्मिणी विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने सभी राजाओं को हराकर विदर्भ की राजकुमारी रुक्मिणी को द्वारका में लाकर महारास रचाया था। यहां भगवान ने एक अद्भुत लीला दिखाई थी, जितनी गोपियां उतने ही श्रीकृष्ण के प्रतिरूप प्रकट हो गए थे। सुजान सिंह चौहान, लव उपाध्याय, हरेंद्र चौधरी, नरेशपाल, मनोज शर्मा, दलवीर चौहान, रोशन उपाध्याय, शिवनारायण गुप्ता व शुभम उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

हि...