जौनपुर, नवम्बर 13 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। रतनुपुर बाजार स्थित शाही लान में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन बुधवार को रासलीला, रुक्मिणी विवाह और कंस वध की कथा हुई। आयोजन सेवानिवृत्त आईपीएस डॉ. राकेश सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अवकाश प्राप्त संयुक्त निदेशक डॉ. एम.पी. सिंह के सौजन्य से किया गया। कथा व्यास अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक शिवाकांत शास्त्री महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की महारास लीला, रासलीला में भगवान शंकर के आगमन, श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह जैसे दिव्य प्रसंगों का मनोहारी वर्णन कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। महाराज ने कहा कि भगवान विष्णु का पृथ्वी पर अवतरण धर्म की स्थापना और अधर्म के नाश के लिए हुआ था। उन्होंने बताया कि अनेक प्रयासों के बावजूद कंस भगवान श्रीकृष्ण का वध नहीं कर सका। अंततः मल्ल युद्ध के बहाने मथु...