पाकुड़, नवम्बर 12 -- पाकुड़िया, एसं। थाना क्षेत्र के मोंगलबांध गांव में मंगलवार को रासमेला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मेला स्थल पर गोलंबर में चाक की चरखी पर भगवान कृष्ण-राधा का गोपियों के साथ रास लीला की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित कर और पुजारी रवि राय द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया। जानकारों के मुताबिक भगवान कृष्ण और राधा के रास लीला की स्मृति में यहां रास मेला का आयोजन चार साल पूर्व से हो रहा है। मंगलवार की सुबह से मेला स्थल पर भीड़ उमड़ना शुरू हो गया। मेले में लगी मनोरंजन के साधनों में लोगों ने जम कर लुत्फ उठाया। मेले में लगी मिठाई की दुकानों में लोगों ने खरीददारी की। मेले में लगी मीना बाजार में खिलौने, मनिहारी आदि की दुकानों में बच्चो ने खरीदारी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...