जौनपुर, नवम्बर 26 -- जौनपुर, संवाददाता। गुरु तेग बहादुर सिंह तपस्थान रासमण्डल गुरुद्वारा में मंगलवार को शहीदी पर्व मनाया गया। सिखों के नवें गुरु तेग बहादुर सिंह के 350वें शहीद वर्ष पर लोगों ने उन्हें नमन किया। सुबह गुरुग्रंथ साहब का पाठ हुआ। ततपश्चात कीर्तन के बाद चाय का लंगर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह आठ बजे सहज पाठ के समापन से हुआ। सहज पाठ समाप्त होने के बाद जप्जी साहब का पाठ हुआ। तत्पश्चात रासमंडल गुरुद्वारा के ग्रंथी ज्ञानी जीउपाल सिंह ने गुरुवाणी कीर्तन किया। अरदास के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में गुरुद्वारा के ग्रंथी ज्ञानी जीउपाल सिंह ने रहरास साहब का पाठ किया। तत्पश्चात सायंकालीन आरती की गई। आरती के बाद सबद कीर्तन हुआ। प्रयागराज से आए रागी जत्था के भाई वीरेन्द्र सिंह ने अपने सहयोगियों के सा...