बुलंदशहर, जून 22 -- सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन का 10वां स्थापना दिवस नगर के एक फार्म हाउस में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मेधावी छात्र, सामाजिक हित में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। छात्रों ने देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को भाव-विभोर कर दिया। संस्था के पदाधिकारियों ने आगे भी मेहनत से समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में शुभारंभ मुख्य अतिथि बलिया से आए 1857 की क्रांति के प्रथम नायक मंगल पांडेय के प्रपौत्र संतोष पांडेय, सहकारी बैंक के चेयरमैन देवेन्द्र कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि बालाकोट एयर स्ट्राइक 2019 के नायक व पूर्व वायुसेना अधिकारी ग्रुप कैप्टन तपेश चौधरी, युवा संन्यासी आचार्य ललितानन्द व्यास, राष्ट्र चेतना मिशन के संरक्षक सीए मनीष मांगलिक, अध्यक्ष हेमन्त सिंह, सचिव मयूर अग्रवाल...