अमरोहा, अक्टूबर 7 -- राष्ट्र सेवी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को क्षेत्र के ग्राम बेगपुर मुंडा प्याऊ पर प्रदर्शन किया। संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले थे। पशुओं के कानों में लगे तीन टैग मौके से बरामद हुए थे। पशु चिकित्सक डा.चरनजीत सिंह को इस मामले की जानकारी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोप लगाया कि पशु चिकित्सक ने आज तक यह जानकारी नहीं दी है कि टैग लगे पशु किसी गोशाला से संबंधित थे या नहीं। प्रदर्शन करने वालों में रुमाल सिंह, हेमराज सिंह, मुकेश सैनी, विनोद सैनी, अली मोहम्मद, गुरमीत सिंह, अनिल कुमार, भूरे खां, किशनपाल, अंकित चौधरी, महेंद्र सैनी, गौरव कुमार, अजय कुमार, चोखे सैनी, बृजपाल सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...