रामपुर, जुलाई 6 -- शनिवार को राष्ट्र सेविका समिति के पदाधिकारी और समिति के सदस्य की और से प्राइमरी स्कूल कोयला में मौसी जी का जन्मदिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मौसी जी की विचार धारा के अनुसार कार्य करते हुए उनके उद्देश्य को पूरा करने का संकल्प लिया गया। उनका उदेश्य अपना काम ख़ुद करो और दूसरी की मदद के लिए तैयार रहो के नारे के साथ स्कूली बच्चों को प्रेरित किया गया और स्थित कोयला प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पठन सामिग्री वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय की नगर कार्यकारिणी सदस्य कंचन सक्सेना,प्रधानाध्यापिका अनिता पाल ,अग्रवाल , सुनीत पाल ,कंचन सक्सेना, रेनू सक्सेना और विद्यालय की अध्यापक ,अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...