भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राष्ट्र सेविका समिति के 90 वर्ष पूर्ण होने एवं विजयादशमी उत्सव को लेकर आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को पथ संचलन एवं बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं रामायणी आशा ओझा ने कहा कि नारी को अपने भीतर की शक्तियों को पहचान करना होगा। दक्षिण बिहार प्रांत की संपर्क प्रमुख बबीता मोदी ने परिचय प्रस्ताव दिया। भागलपुर नगर सहकार्यवाहिका मधुमिता, निवेदिता, अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका सुनीता हाल्देकर ने संबोधित किया। इसके बाद भामाशाह चौक से कोतवाली चौक, स्टेशन रोड व वैरायटी चौक से होते हुए भामाशाह चौक तक पथ संचलन किया। संचालन जिला संपर्क प्रमुख डॉ. शालिनी ने किया। कार्यक्रम में श्वेता सिंह, सुप्रिया सिंह, प्रांत कार्यवाहिका कमला दीदी आदि मौजूद थीं।।

हि...