लोहरदगा, जुलाई 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा शनिवार को गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य बालिकाओं को राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पण की भावना के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख जामवंती मिश्रा ने राष्ट्र सेविका समिति की संस्थापिका लक्ष्मीबाई केलकर के साहस के विषय में सभी बालिकाओं को बताया। उन्होंने कहा कि वह नारी जागरण की अग्रदूत थी। देश भक्ति की प्रेरणा स्रोत थी। उन्होंने समिति के भगवा ध्वज को गुरु बनाने के कारण से भी बालिकाओं को अवगत कराया। राष्ट्र सेविका समिति की सदस्य मधुमिता शर्मा, सुमन राय, लक्ष्मी अग्रवाल, रीता अग्रवाल रूप अग्रवाल, कलावंती सिंह, नीरा सिंह ने भगवा ध्वज को प्रणाम कर समर्पण किया। यह स...