बिजनौर, जून 12 -- बिजनौर। राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख डा. शरद रेणु ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम में राष्ट्र सेविका समिति की सेविकाओं ने अपना अहम योगदान किया गया। वर्तमान समय पर हिन्दुत्व के लिए भी ऐसे ही योगदान की आवश्यकता है। विवेक कालेज परिसर में राष्ट्र सेविका समिति मेरठ प्रान्त के प्रवेश, प्रबोध शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में मुख्य वक्ता डॉ. शरद रेणु ने राष्ट्र प्रथम भाव का सभी मन में एकीकरण करवाया। 'मां शब्द की व्याख्या करते हुए उन्होंने बताया कि मां शब्द शारीरिक नहीं भावनात्मक है। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सीमा देशवाल ने सभी सेविकाओं के सफल प्रदर्शन हेतु उन्हें बधाई दी और उनके आगामी जीवन के लिए आर्शीवचन कहे। प्रांत कार्यवाहिका सुकुंज बाला ने विवेक कालेज के अध्यक्ष अमित गोयल, बीआईटी के अध्यक्ष अनिल सिंह सहित सभी आग...