रांची, मई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा में राष्ट्र सेविका समिति झारखंड प्रांत का 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को शुरू हुआ। ऑपरेशन सिंदूर के वीर बलिदानी भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कैंप में देशभक्ति, राष्ट्रसेवा, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक सद्भाव, सामाजिक समरसता, कुशल एवं मंगल संवाद, स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरुकता एवं पर्यावरण संरक्षण पर मंथन होगा। मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका सुनीता हल्देकर ने कहा कि देश, काल एवं परिस्थिति के मद्देनजर समाज को अपने दायित्व एवं कर्तव्य के प्रति सजग, समर्पित, संगठित, तत्पर तैयार रहने की आवश्यकता है। आरोग्य भारती की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ रश्मि ने कहा कि समाज के उत्थान में एकजुटता, प्रेम, आपसी सौहार्द व...