अमरोहा, सितम्बर 27 -- अमरोहा। राष्ट्र सेविका समिति के एक दिवसीय अभ्यास वर्ग में मुख्य अतिथि मेरठ प्रांत की कार्यवाहिका सुकुंज बाला व प्रांत शारीरिक प्रमुख ममता ने शाखा की बावत विस्तार संग जानकारी दी। बताया कि समिति का उद्देश्य महिलाओं का सशक्त करना है। समिति द्वारा देशभर में दैनिक शाखाएं आयोजित की जाती हैं। शारीरिक प्रशिक्षण शाखाओं में योग, दंड, नियुद्ध जैसे शारीरिक व्यायाम और खेल कराए जाते हैं। इस दौरान प्रांत सहकार्यवाहिका सरोज बाला, जिला कार्यवाहिका डा.बीना रूस्तगी, शिखा, नगर कार्यवाहिका रीना माथुर, बौद्धिक प्रमुख वंदना गुप्ता, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मीनाक्षी वर्मा, जिला बौद्धिक प्रमुख उपासना, अंशु, कुमकुम, सुमन रानी, निशा सिंह, शिवांगी, किरन यादव, देवल धारीवाल, विनिता शर्मा, संयुक्ता चौहान आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...