अलीगढ़, फरवरी 22 -- राष्ट्र सेवा के लिए पहला कदम मतदान: मुख्य चुनाव आयुक्त -18 वर्ष के युवा मतदाता बनकर मतदान जरूर करें -मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कमिश्नरी में की बैठक फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्र सेवा के लिए पहला कदम मतदान है। 18 वर्ष के युवा मतदाता बनकर मतदान जरूर करें। यह बातें शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने कमिश्नरी सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। पहली बार अलीगढ़ पहुंचे सीईसी ने मंडल के चारों जनपदों के डीएम, एसएसपी के साथ बैठक की। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) बनने के बाद ज्ञानेश कुमार शनिवार को पहली बार अलीगढ़ आए। कमिश्नरी पहुंचने पर पुलिस बल ने सलामी दी। कमिश्नर संगीता सिंह व डीआइजी प्रभाकर चौधरी ने स्वागत किया। इसके बाद सभागार में चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा हुई। कमिश्न...