बागेश्वर, अक्टूबर 5 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर नगर के मंडलसेरा बस्ती द्वारा विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद परिसर मंडलसेररा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक अल्मोड़ा विभाग (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) कमल रहे। उन्होंने संघ के कार्यों, इतिहास एवं समाज निर्माण में संघ की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संघ अपने शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर होते हुए सामाजिक समरसता, राष्ट्र सेवा एवं सांस्कृतिक जागरण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। पथ संचलन कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने गणवेश में अनुशासन के साथ नगर भ्रमण किया, जिससे समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश प्रसारित हुआ। इस अवसर पर जिला कार्यवाह अब्बल सिंह तोपाल, नगर कार्यवाह तारा शंकर पाठक, स...