अमरोहा, सितम्बर 18 -- अमरोहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत विद्या भारती द्वारा संचालित नारायणी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को भव्य सम्मान एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर संघ में रहते हुए मानवीय सेवा में अपना जीवन समर्पित वाले बुद्धिजीवियों, भारतीय जनता पार्टी में अपना योगदान देने वाले राष्ट्र सेवकों, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में सहयोगी सामाजिक प्रतिभाओं को क्षेत्रीय सांसद कंवर सिंह तंवर ने सम्मानित किया। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया। रक्तदान शिविर में प्रतिभाग भी किया गया। विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं को स्कूल बैग, स्टेशनरी किट, चॉकलेट एवं खाद्य सामग्री किट वितरित की। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलि...