नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- हमारा राष्ट्र सदैव सरदार पटेल का ऋणी रहेगा। वह मजबूत आत्मनिर्भर भारत का निर्माण चाहते थे और देश उस दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह बातें उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने राष्ट्रीय एकता मार्च के समापन अवसर पर शनिवार को गुजरात के केवड़िया में कहीं। पटेल की 150वीं जयंती पर उनके पैतृक गांव गुजरात के करमसद से शुरू हुए एकता मार्च का शनिवार को केवड़िया में समापन हुआ। इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि मेरा पदयात्रा से गहरा संबंध रहा है। कहा कि नर्मदा के तट की भूमि हमें याद दिलाती है कि कैसे तमाम रियासतों को सरदार पटेल ने जोड़ा। उपराष्ट्रपति ने कहा कि पटेल ने 560 रियासतों को जोड़कर एक अखंड भारत बनाया। उन्होंने युवाओं से अनुशासन और देशभक्ति के साथ राष्ट्रनिर्माण में योगदान की अपील की। यह पदयात्रा शुरुआत में एक प्रतीक कार्यक्रम थी, ले...