बागपत, जून 2 -- बागपत के एसपीआरसी महाविद्यालय में चल रहे आर्य प्रशिक्षण सत्र का समापन हो गया। जिसमें युवाओं को भारतीय संस्कृति और धर्म का प्रशिक्षण दिया। आचार्य वेद प्रकाश ने जिज्ञासुओं के सामने राजनैतिक व शास्त्रीय षड्यंत्रों का वर्णन किया। जिनके कारण यह राष्ट्र लंबे समय तक न केवल गुलाम रहा बल्कि पतन की तरफ अग्रसर है। कार्यक्रम के समापन पर युवाओं को राष्ट्र की प्रगति में सहयोग देने का संकल्प लिया। इस दौरान राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा के मंत्री आर्य सुनील शर्मा, रोनित आर्य, अमन सिंह, रवीश, रोहित, संदीप, पंकज आदि आर्यगणों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...