औरैया, अक्टूबर 27 -- औरैया, संवाददाता। आर्यनगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को राष्ट्र की शौर्य और समृद्धि के लिए 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। सुबह 6 से 7 बजे तक योग-व्यायाम और ध्यान कार्यक्रम से महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इसके बाद 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक देव पूजन और यज्ञ में सैकड़ों होताओं ने आहुतियां समर्पित की। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे टोलीनायक प्रमोद ने अपने उद्बोधन में कहा कि उज्ज्वल भविष्य की रचना के लिए नर-नारियों के चिन्तन, चरित्र और व्यवहार उत्कृष्ट होना आवश्यक है। यज्ञाचार्य ने बताया कि गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के मार्गदर्शन में राष्ट्र को सशक्त और समृद्ध बनाने में स्वस्थ, सज्जन, शालीन, अनुशासित और धर्मनिष्ठ युवाओं की महती भूमिका होती है। आयोजकों ने बताया कि 27 अक्टूबर को भी प्रात: 6 से 7 बजे तक योग ...