गया, नवम्बर 20 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के (सीयूएसबी) के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से नए वालंटियर (स्वयंसेवकों) के लिए विवेकानंद लेक्चर थिएटर में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने अपने व्याख्यान में भारतीय संदर्भ में राष्ट्र और सेवा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्र वो है जहां सामूहिकता हो, जिसके सामूहिक उत्थान में यश का भाव हो और उसके पतन में दुख हो । कुलपति महोदय ने कहा कि सेवा से तात्पर्य ऐसा भाव जो निस्वार्थ हो। उन्होंने अपने विचार को समझाने के लिए एक गीत का संदर्भ दिया दुनिया में कितना गम है मेरा गम कितना कम है जब लोगों का दुख देखा तो अपना सुख मै भूल गया अर्थात जब स्वार्थ के जगह दूसरों के सुख की कामना का भाव हो वही एनएसएस में शामिल होने योग्य है। कुलपति प्रो. स...