सीवान, अगस्त 20 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल सरसैंया हिन्दी के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में राष्ट्रीय झंडा फहराने के समय स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाए जाने के बाद उनसे देश के वीर सपूतों के नाम लेने के दौरान देश विरोधी नारा लगवाया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर उनके खिलाफ लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। ग्रामीण और अभिभावक उनके देश विरोधी कामों एवं इस तरह के गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। सोमवार को स्कूल खुलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की। इसे लेकर उन्होंने छात्रों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों से बातचीत की...