मऊ, अगस्त 24 -- मऊ। हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को संगठन के कैंप कार्यालय हनुमान नगर भीटी में हुई। हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश चुनौतियों से घिरा हुआ है। राष्ट्र विरोधी ताकते देश के विभिन्न हिस्सों में तेजी से उभर रहे हैं। यदि समय रहते उन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो देश की एकता अखंडता एवं संप्रभुता खतरे में पड़ जाएगी। संगठन मंत्री एडवोकेट राम कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि विषम परिस्थितियों में हिंदू जागरण समिति का गठन करना पड़ा। जो आज बट वृक्ष के रूप में हिंदू समाज को छाया प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू जागरण समिति की सक्रियता से भ्रष्टाचारी एवं जनता के हितों के साथ मनमानी करने वाले सहमे हुए हैं। संगठन के प्रवक्ता नरेंद्र सिंह ने कहा कि देश में लोकतंत्र तभी तक है जब...