सोनभद्र, जनवरी 7 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल पहुंचे राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने बुधवार को मुख्यालय में समीक्षा बैठक कर अनुसूचित जनजाति के कल्याण एवं विकास की दिशा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।उन्होने राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में एनसीएल की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सीएसआर के माध्यम से स्थानीय समुदाय के उत्थान के लिए एनसीएल द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे है। उन्होंने बैगा बाहुल्य गांवों में शिक्षा का अलख जगाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश की प्रगति और विकास यात्रा में आदिवासी समुदाय का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।बैठक में एनसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार ने एनसीएल में अनुसूचित जनजाति के हितों के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया, आंतरिक...