सिमडेगा, सितम्बर 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। हाथो में दंड, दिलो में राष्ट‌्रभक्ति की भावना संजोए सैनिको की तरह कदम से कदम मिलाकर संघ के स्वयंसेवको ने रविवार को जिला मुख्यालय में पथ संचलन किया। पुर्ण गणवेश में पथ संचलन के माध्यम से संघ के स्वयं सेवको ने सामुहिक एकता, समाजिक समरसता, अनुशासन एवं राष्ट्र भक्ति का परिचय दिया। शहर में निकले पथ संचलन में शामिल स्वयं सेवको का उत्साह भी देखते ही बन रहा था। इधर शहर के विभिन्न जगहों पर भी समाजिक संगठन एवं समाजसेवियो के द्वारा पुष्प वर्षा, घंट बजाकर पथ संचलन का स्वागत किया। पथ संचलन में शामिल घोष दल के सदस्यों के द्वारा बजाए जा रहे वादय यंत्र से पूरा वातावरण रोमांचित हो रहा था। गांधी मैदान स्थित संघ कार्यालय से शुरु हुआ पथ संचलन प्रिंस चौक होते हुए नीचे बाजार से वापस गुलजार गली शिव मंदिर पहुंचा जह...