पटना, दिसम्बर 26 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि लखनऊ में निर्मित 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि भारत के राष्ट्रवादी विचार, सांस्कृतिक चेतना और वैचारिक संघर्ष की जीवंत प्रतीक है। इस स्थल पर स्थापित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएम उस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिसने देश की राजनीति को राष्ट्र प्रथम, अंत्योदय और सुशासन की दिशा दी। प्रेम कुमार ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखंड भारत के लिए अपना बलिदान देकर राष्ट्रवाद को संकल्प का रूप दिया। पं. दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद आज भी शासन और समाज के बीच संतुलन का मार्गदर्शक सिद्धांत है। अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रवाद को संवेदनशीलता, संवाद और विकास के साथ जो...