लखनऊ, जनवरी 1 -- एलडीए ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लिए प्रवेश शुल्क निर्धारित कर दिया है। आम दर्शकों को परिसर में प्रवेश के लिए Rs.15 रुपये का टिकट लेना होगा। वहीं, परिसर में बने म्यूजियम को देखने के लिए Rs.50 शुल्क तय किया गया है। डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक के भ्रमण हेतु Rs.25 रुपये का टिकट लगेगा। तुलनात्मक रूप से जनेश्वर मिश्र पार्क में प्रवेश शुल्क Rs.15 रुपये ही रखा गया है। एलडीए के अनुसार, निर्धारित शुल्क से रखरखाव, सुरक्षा और सुविधाओं के संचालन में मदद मिलेगी, साथ ही पर्यटकों को बेहतर अनुभव उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...