लखनऊ, दिसम्बर 24 -- राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने प्रवेश और पार्किंग की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। बड़ी संख्या में आने वालों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रवेश व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया है। आम जनता के लिए चार गेट निर्धारित किए गए हैं, जबकि दो गेट वीआईपी और वीआईपी के लिए आरक्षित रहेंगे। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जिलों से आने वाले लोगों को गेट नंबर 3, 4, 5 और 6 से ही राष्ट्र प्रेरणा स्थल में प्रवेश मिलेगा। वहीं गेट नंबर 1 और 2 को विशेष रूप से वीआईपी और वीवीआईपी आगंतुकों के लिए आरक्षित रखा गया है। इससे आम लोगों और विशिष्ट अतिथियों के आवागमन में किसी तरह का टकराव न हो और कार्यक्रम सुचारु रूप से संचालित किया जा सके। सात जिलों से आएंगी 2610 बसें राष्ट्र प्रेरणा स्थल ...