लखनऊ, दिसम्बर 15 -- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन 25 दिसंबर को लखनऊ एक ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से वसंत कुंज योजना में निर्मित किए जा रहे राष्ट्र प्रेरणास्थल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश भर से हजारों लोगों के लखनऊ पहुंचने की तैयारी है। अनुमान है कि कार्यक्रम में दो लाख तक की भीड़ जुट सकती है। परिवहन विभाग की 2500 बसों से आएंगे विभिन्न जिलों के लोग आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से करीब 2500 बसों के माध्यम से लोगों को लखनऊ लाया जाएगा। इसके लिए एलडीए ने परिवहन विभाग से बसें उपलब्ध कराने की मांग की थी। बस संचालन, पार्किंग और मार्ग व्यवस्था को लेकर व्यापक योजना बनाई गई है ताकि शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो...