लखनऊ, दिसम्बर 10 -- प्रधानमंत्री के आगमन से पहले प्रशासन ने कसी तैयारियों की कमान, जिलों को मिली जिम्मेदारी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बसंत कुंज योजना में निर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के भव्य लोकार्पण के लिए तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को इस महत्वपूर्ण परियोजना का लोकार्पण करेंगे। अंदाज़ा है कि कार्यक्रम में दो लाख से अधिक लोग जुटेंगे, जिसके चलते प्रशासन ने व्यापक स्तर पर सुरक्षा, यातायात और जनसुविधा प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल ली है। बुधवार को एलडीए के पारिजात सभागार में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र सेंगर की अध्यक्षता में बड़ी समीक्षा बैठक हुई। बैठक में लखनऊ सहित लखीमपुर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी के जिलाधिकारी, एलडीए वीसी, नगर आयुक्त और पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौ...