देवरिया, सितम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस तक चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बालिका विद्यालय, टाउनहाल में लगी नमो प्रदर्शनी के दूसरे दिन राजकीय इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के प्रति प्रेम के प्रतीक है, सामान्य परिवार में जन्मे नरेंद्र मोदी बाल्यकाल से ही समाज सेवा में जुट गए। देश के प्रधानमंत्री के रूप में भारत के गांव-गरीब-किसान को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण योजनाओं को चलाकर सशक्त बनाया है। जिलाअध्यक्ष किसान मोर्चा/प्रदर्शनी संयोजक पवन कुमार मिश्र ने...