भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्र निर्माण हम सबकी जिम्मेदारी है। एनएसएस इसका बड़ा उदहारण है। संस्थान में इसकी गतिविधियों से विद्यार्थियों में सेवा भाव जागता है। वे समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। विकसित भारत में देश के युवाओं का सबसे बड़ा रोल है। इस कारण उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है। यह बातें बुधवार को सीनेट हॉल में एनएसएस के स्थापना दिवस के मौके पर विवि के वरीयतम शिक्षक डॉ. सीपी सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कही। सर्वप्रथम डॉ. सिंह ने एनएसएस का ध्वज फहराया। इसके पश्चात विवि कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे, डीएसडब्लयू डॉ. अर्चना साह, प्रॉक्टर डॉ. एसडी झा, वित्त प्रदाधिकारी ब्रज भूषण प्रसाद, एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार, क्रीड़ा सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल, बीएन कॉलेज ...