पाकुड़, अगस्त 3 -- पाकुड़। प्रतिनिधि राष्ट्र निर्माण सेना ने अपना चौथा स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पाकुड़, साहिबगंज और दुमका के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इससे पूर्व एकेडेमी में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तदुपरांत आज कार्यक्रम द्वारा विजेता एथलीट्स को पुरस्कृत किया गया। आरएनएस एकेडेमी पिछले चार वर्षों में बारह युवाओं को राष्ट्र सेवा में समर्पित किया है तथा सेना के अलावे अन्य सरकारी सेवा में योगदान कराते हुए प्रगति में अहम भूमिका निभाई है। एकेडेमी के निदेशक प्रियंका भारती ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। जबकि फिजिकल ट्रेनर राजू नन्दन साहा ने बताया कि यहां फिजिकल ट्रैनिंग निःशुल्क दी जाती है। हाल ही में जॉइन किये छात्रों के साथ ज्वाइनिंग के लिए प्रतीक्षारत छात्...