मैनपुरी, सितम्बर 13 -- पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि, भारत स्वाभिमान और किसान भारत के तत्वावधान में नगर के अमन इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन हरिद्वार से आयीं साध्वी देवादिति ने विभिन्न योग क्रियाएं कराईं। शिविर में उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्तियों की अहम भूमिका होती है। नित्य योग, प्राणायाम और सूक्ष्म व्यायाम से हम पूर्णतः स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने योगिंग, जॉगिंग के 18 स्टेप पूर्ण कराए। प्राणायाम के साथ खड़े होकर, पीठ के बल, लेटकर और पेट के बल लेटकर किए जाने वाले आसनों का रोगानुसार अभ्यास कराया। इससे पहले शिविर का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक सुमन चौहान, साध्वी देवादिति, चंद्रप्रकाश, होरीलाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

हिंदी...