उरई, अक्टूबर 29 -- उरई। सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर डीवी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां सरदार पटेल के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए भाषण प्रतियोगिता हुई। वहीं जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। सरदार बल्लभभाई पटेल की विरासत को सम्मान देने के लिए युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सरदार@150 एकता पदयात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर पर आयोजित प्री-इवेंट्स कार्यक्रम आयोजित हुआ।दयानंद वैदिक कॉलेज उरई में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ वर्षा राहुल, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ श्वेता यादव, डॉ नफीसुल हसन, जिला युवा अधिकारी रवि दत्त शर्मा एवं जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ सुरेंद्र यादव, गांधी महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धर्मे...